कोरोना से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण, शिविर का किया गया आयोजन

फतेहपुर। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ.अमरीष चन्द्रा के निर्देश पर जिले में सिलसिलेवार ग्रामीणांचलों में भी जनता को कोरोना से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा लगातार वितरित की जा रही है। बुधवार को बहुआ प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर टीम ने दवा का वितरण किया। इस दौरान होम्योपैथिक दवाइयों एवं आर्सेनिक एल्बम 30 की एक हजार शीशियों का वितरण किया गया। कहा गया कि इस मौसम में पीलिया, फ्लू, डायरिया उल्टी व दाद खाज जैसे चर्मरोग की भी समस्या बढ़ जाती है। इसलिए सचेत रहने की जरूरत है, इन बीमारियों में होम्योपैथिक दवाएं कारगर हैं और चिकित्सक के परामर्श से इन्हें लें। बहुआ प्राइमरी स्कूल में सदर विधायक विक्रम सिंह की उपस्थिति में विभाग के डॉ. जया निगम व डॉ. गणेश निगम ने टीम के साथ शिविर का आयोजन कर बूस्टर आर्सेनिक एलबम का वितरण किया। बताया कि जनपद में सभी जगह लगातार आर्सेनिक एलबम का वितरण कराकर जनता को लाभान्वित किया जा रहा है।

 

Advertisement