औषधि निरीक्ष ने मारा छापा, दवा की दुकान के साथ दो गोदाम सील

आगरा। सहायक आयुक्त औषधि ने तीन जिलों के औषधि निरीक्षकों के साथ फव्वारा स्थित माधव ड्रग हाउस का स्टोर और दो गोदाम सील कर दिए हैं। 10 घंटे तक टीम दवाओं की खरीद-बिक्री के बिल खंगालती रही। कंप्यूटर भी सील कर दिए हैं। गोदाम में करीब पांच करोड़ की दवाएं होने की आशंका है। रविवार को तकनीकी विशेषज्ञ के साथ गोदाम खोलकर जांच की जाएगी। सहायक आयुक्त औषधि अखिलेश जैन ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय से माधव ड्रग हाउस की जांच करने का निर्देश मिला था। इस पर दोपहर करीब 12 बजे फव्वारा स्थित गोगिया मार्केट से इनकी मेडिकल स्टोर से मालिक नवीन अरोड़ा को लेकर गोल्डन प्लाजा स्थित इनके दो गोदामों पर छापा मारा।

यहां पर एंटीबायोटिक दवा समेत अन्य दवाओं की कहां से खरीद की, कहां से बेची, इनके बिल, फर्मों के नाम समेत तमाम जानकारी की। रात 10 बजे तक कार्रवाई चलती रही। इसके यहां पर कंप्यूटर को भी सील कर दिया है। जांच में तकनीकी विशेषज्ञ की जरूरत महसूस होने पर दोनों गोदाम और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। तकनीकी विशेषज्ञ की टीम के साथ रविवार को गोदाम और स्टोर खुलवाकर दवाओं के बिल का रिकार्ड निकलवाया जाएगा।

Advertisement