नशीली दवा के साथ आरोपी गिरफ्तार

A new study finds that drug prices can vary dramatically in the developing world, especially as a country moves up the economic ladder.

श्रावस्ती। मल्हीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह सोमवार को टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लेहारबाबा पुलिया के पास मादक वस्तु के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। व्यक्ति की तलाशी ली गई तो पुलिस को उसके कब्जे से नशीली दवा की 60 गोलियां बरामद हुई। बरामद दवा को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मंजूर पुत्र जाकिर निवासी अलीनगर थाना मल्हीपुर के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

 

Advertisement