प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिली एक्सपायर दवा, पीएचसी प्रभारी को भेजा गया कारण बताओ नोटिस

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी पुख्ता का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन कक्ष में टीकाकरण व्यवस्था को देखा और टीका लगवाने वाले लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश चिकित्सा प्रभारी को दिए। मेडिसन कक्ष में मरीजों को दी जाने वाली दवा की जांच की तो वहां कुछ दवा एक्सपायर मिलीं। कुछ दवा इसी महीने एक्सपायर होने वाली पाई गई।

डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पीएचसी प्रभारी को फटकार लगाई और कारण बताओ नोटिस जारी किया। डीएम ने एक्सपायर डेट की दवाओं का नियमानुसार डिस्पोजल करने और जो दवा इसी महीने एक्सपायर होने वाली है, उनको अलग करने और जो दवा ठीक है, उसे सही तरह से रखने के निर्देश दिए। डीएम ने महिला वार्ड, आपातकालीन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचसी में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

Advertisement