जाडयस कैडिला को मिला फुलवेस्ट्रेंट इंजेक्शन का फाइनल अप्रूवल, इस बीमारी में आता है काम

नई दिल्ली। दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला ने बताया कि यूएस हेल्थ रेग्युलेटर से उसके फुलवेस्ट्रेंट इंजेक्शन को फाइनल अप्रूवल मिल गया है। यह इंजेक्शन ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में काम आता है। बता दें कि जायडस कैडिला गुजरात के अहमदाबाद स्थित दवा निर्माता कंपनी है। हाल ही में यह अपनी कोविड वैक्सीन के लिए भी काफी सुर्खियों में रही है। जायडस कैडिला ने कोविड वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए डीसीजीए से अप्रूवल भी मांगा है। वहीं, यह 12 साल से 18 साल के बच्चों के लिए भी कोविड टीका बना रही है, जिसके बारे में भी उम्मीद है कि जल्द ही इसे मंजूरी दी जा सकती है।

फुलवेस्ट्रेंट इंजेक्शन का इस्तेमाल अकेले या अन्य दवाओं के साथ में एक निश्चित प्रकार के हार्मोन रिसेप्टर पॉजिटिव, एडवाइंस ब्रेस्ट कैंसर या ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है जोकि शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है। जायडस कैडिला ने कहा कि दवा का निर्माण जायडस बायोलॉजिकल, अहमदाबाद में ग्रुप की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाएगा। वहीं, ग्रुप को अब तक 320 अप्रूवल मिल चुके हैं और वित्तीय वर्ष 2003-04 में दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक 400 से अधिक न्यू ड्रग एप्लीकेशंस दायर किए हैं। कंपनी ने एक बयान में बताया कि जायडस कैडिला को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से फुलवेस्ट्रेंट इंजेक्शन, 250 मिलीग्राम/5 एमएल (50 मिलीग्राम/एमएल) प्रति सिंगल-डोज प्री-फिल्ड सिरिंज को बाजार में उतारने के लिए जरूरी अंतिम मंजूरी मिल गई है।

Advertisement