औषधि नियंत्रण विभाग ने सील फैक्ट्री में छापा, 50 लाख की एंटीबायोटिक दवाएं सीज

रुड़की। रुड़की में औषधि नियंत्रण विभाग ने माधोपुर में सील फैक्ट्री में छापा मारकर करीब 50 लाख की नकली एंटीबायोटिक दवाएं पकड़ी हैं। इसी कंपनी से दो दिन पहले कूरियर से प्रयागराज भेजी जा रही 11 लाख की दवाएं पकड़ी गई थीं। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया कि इस फैक्ट्री को पिछले साल नकली दवाओं की खेप पकड़े जाने के बाद सील कर दिया गया था। दो दिन पहले मालवीय चौक पर कूरियर कंपनी के दफ्तर से पकड़ी गई नकली दवाओं के मामले की जांच में एक व्यक्ति का नाम सामने आया था। वह पहले भी नकली दवा मामले में पकड़ा जा चुका था। शनिवार को जब फैक्ट्री में छापा मारा गया तो वहां केवल गार्ड मिला। मुख्य आरोपी फरार है। बताया कि करीब 50 लाख की नकली एंटीबायोटिक दवा पकड़ी गई है।

 

Advertisement