ग्रेनुअल्स इंडिया को डीआरडीओ से कोविड-19 दवा बनाने और विपणन का लाइसेंस मिला

नई दिल्ली। दवा निर्माता कंपनी ग्रेनुअल्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे कोविड-19 के उपचार में काम आने वाली दवा 2-डी ऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) के उत्पादन और विपणन के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) से लाइसेंस प्राप्त हुआ है। ग्रेनुअल्स इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि डीआरडीओ द्वारा विकसित 2-डी ऑक्सी-डी-ग्लूकोज को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से मध्यम से गंभीर कोविड-19 रोगियों में सहायक चिकित्सा के रूप में आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति मिली है।

उसने कहा कि भारतीय बाजार में इस दवा को जल्द से जल्द लाने के लिए कंपनी डीआरडीओ की टीम के साथ लगातार काम कर रही है। यह दवा मरीज के ठीक होने में लगने वाले औसत समय को ढाई दिन और ऑक्सीजन की मांग को 40 प्रतिशत तक कम कर देती है। ग्रेनुअल्स इंडिया के शेयर बीएसई पर बृहस्पतिवार को पिछले कारोबारी दिवस की तुलनाए में 0.22 प्रतिशत घटकर 344.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

डिसक्लेमर: यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे मेडिकेयर.इन की टीम ने एडिट नहीं किया है।

Advertisement