नशा तस्करी के आरोपी की करोड़ों की प्रापर्टी फ्रीज

नवांशहर। नवांशहर पुलिस द्वारा नशे के लिए प्रसिद्ध हो चुके गांव गड़ुप्पड़ के नशा तस्कर जरनैल राम उर्फ जैली की 2 करोड़ 51 लाख 43 हजार 786 रुपये की प्रापर्टी फ्रीज करवाई है। यही नहीं तस्करी के अन्य आरोपियों मुकंदपुर की महिला मनजीत, राहों के सुरजीत राम उर्फ टीटा, लक्खपुर के मनजीत सिंह उर्फ जीता, गांव जब्बोवाल की महिला गेलो, लंगड़ोया की महिला सरबजीत व हैपी, कोमल, नवांशहर के मैकी, गुरायां के सरबजीत, रोपड़ के रालों खुर्द के गुरदित्ता सिंह, गढ़शंकर के रणजीत सिंह, गांव थांदियां की रणदीप व सोहण लाल, गांव खमाचों के कुलवरण सिंह की करीब 3 करोड़ 14 लाख 65 हजार 84 रुपये की प्रापर्टी के केस विभिन्न थानों द्वारा तैयार करके कंपीटेंट अथारिटी दिल्ली को भेजे गए हैं।

एसएसपी गिल ने बताया कि नशा तस्कर जैली द्वारा नशा तस्करी की आमदनी से 2 रिहायशी मकान, जिनमें से एक की 38.25 मरले व कीमत 1 करोड़ 23 लाख 5 हजार 450 रुपये है व दूसरा मकान 4 मरले का प्लाट जिसकी कीमत 1 लाख 7 हजार 100 रुपये, एक स्वराज ट्रैक्टर जिसकी कीमत 4 लाख रुपये, महिंद्रा टीयूवी-300 कार जिसकी कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये, महिंद्रा वरीटो कार जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये, एक हुंडई आई-20 कार जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये, एक स्कूटी जिसकी कीमत 30 हजार रुपये, एक रॉयल इन्फील्ड बुलेट मोटरसाइकिल जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये, एक टीवीएस अपाचे मोटरसाईकिल कीमत 65 हजार रुपये है, को फ्रीज करवाया गया है।

इस बारे में एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि जरनैल सिंह की प्रापर्टी को अटैच करने के लिए कई विभागों का तालमेल किया गया। इसके बाद दिल्ली में संबंधित अथॉरिटी के आदेश मिलने के बाद 2 करोड़ 51 लाख 43 हजार 786 रुपये है फ्रीज करवाई गई है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी जैली की पत्नी सुखजीत कौर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया औड़ ब्रांच में 15 लाख 45 हजार 156 रुपये, सैंट्रल कोआपरेटिव बैंक औड़ में 6 लाख 97 हजार 191 रुपये। इसके अलावा जैली के बेटे गुरचढ़त सिंह व उसकी पत्नी के सांझे खाते में मौजूद 13 लाख 600 रुपये निकलवाकर सभी फ्रीज करवाए गए हैं।

 

Advertisement