औषधि निरीक्षक ने अवैध मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, एक लाख की दवाइयां जब्त

रामपुर। औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने टीम के साथ औचक छापेमारी कर क्षेत्र के गांव बिजारखाता स्थित इकराम मेडिकल स्टोर से करीब एक लाख रुपए की दवाइयां जब्त की हैं। औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि जांच में तीन संदिग्ध दवाइयों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किए गए हैं। इसके अलावा लगभग एक लाख रुपए कीमत की औषधियों को फार्म 16 पर अभिगृहित किया गया है। बताया कि विवेचना के उपरांत सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जायेगा। कार्रवाई से अवैध रुप से संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

कार्रवाई से अवैध रुप से संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई मेडिकल स्टोर स्वामी अपनी दुकानों के शटर गिराकर फरार हो गए। मंगलवार की दोपहर औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा, अमरोहा औषधि निरीक्षक राजेश कुमार और औषधि निरीक्षक बिजनौर आशुतोष मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ सहायक आयुक्त मुरादाबाद, मंडल मुरादाबाद के निर्देशानुसार क्षेत्र के गांव बिजारखाता स्थित इकराम मेडिकल स्टोर पर औचक छापेमारी की। औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने बताया कि इकराम मेडिकल स्टोर के बिना लाइसेंस संचालित किए जाने की शिकायत एक व्यक्ति द्वारा आईजीआईएस पर की गई थी। उन्होंने बताया कि जांच में इकराम मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित होना पाया गया। जिसका संचालन मसवासी निवासी इकराम पुत्र अली हुसैन के द्वारा किया जा रहा था।

Advertisement