स्वास्थ से खिलवाड़ : वाराणसी में चल रहा नकली एंटीबायोटिक का खेल, 10 सैंपल में 7 फेल

वाराणसी : बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नाम का इस्तेमाल कर ड्रग माफिया पूर्वांचल में नकली एंटीबायोटिक खपा रहे है. ड्रग इंस्पेक्टर ने लाखों रूपये के नकली दवाओं को जब्त करते हुए 10 स्टोर संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया है. ड्रग विभाग नकली दवा बेचने वाले गिरोह पर अभियान चला कार्रवाई भी कर रही है.

पिछले दिनों ड्रग विभाग की ओर से 80 दवाओं के सैंपल लिए गए थे, मामले की जानकारी तब हुई जब 10 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें से सात सैंपल एंटीबायोटिक के है. वहीं एक सैंपल पीलिया की दवा और दो सैंपल गाय के दूध उतारने के लिए लगाए जा जाने वाले इंजेक्शन के हैं.

ड्रग अधिकारियों कि मानें तो, बहुराष्ट्रीय कंपनियों की एंटीबायोटिक दवा के एक पत्ते की कीमत 100 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक होती है. ऐसे ड्रग माफियाओं का एंटीबायोटिक बनाने पर ज्यादा जोर रहता है.

Advertisement