बड़ी कार्रवाई, 150 करोड़ टर्नओवर वाले माधव ड्रग हाउस का लाइसेंस निरस्त

आगरा : औषधि विभाग ने कार्रवाई करते हुए माधव ड्रग हाउस, गोगिया मार्केट फव्वारा का लाइसेंस निरस्त कर दिया है. दिसंबर 2020 में माधव ड्रग हाउस पर गर्भपात किट की अवैध बिक्री करने पर छापा मारा गया था.
बता दें कि गर्भपात किट, टेल्मा एएम टैबलेट की बिक्री में गड़बड़ी सहित फर्जी बिल्टी उपलब्ध कराने पर जनहित में माधव ड्रग हाउस का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.

माधव ड्रग हाउस का 150 करोड़ का टर्नओवर है. इस ड्रग हाउस से कई राज्यों में दवाओं की आपूर्ति होती है. औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि ड्रग हाउस संचालक ने जो रिकार्ड दिखाए उसमें पता चला कि जुवेंटिस हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी की 80 फीसद गर्भपात किट माधव ड्रग हाउस द्वारा खरीदी गई थी.
बता दें कि जुलाई में 17 दवाओं के सैंपल लिए गए थे. वहीं टिटनेस की इंजेक्शन फ्रिज में नहीं रखी गई थी, जिस कारण उसे जब्त कर लिया गया था.

औषधि विभाग दिल्ली की टीम ने हार्ट पेशेंट को दी जाने वाली टेल्मा एएम टैबलेट नकली मिलने पर एक बार फिर छापेमारी की थी. इस दौरान 260 स्ट्रिप रिकार्ड में कम मिली थी. उस दौरान भी थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

Advertisement