अम्बाला बना नशा बेचने का अड्डा, हुई छापेमारी

अंबाला : एंटी नारकोटिक सेल ने वर्मा मेडिकोज दुकान में छापेमारी कर स्टोर से नशीली गोलियां बरामद की है. ड्रग टीम ने गोलियों को जब्त करने के बाद सील कर दिया.

छापेमारी से पहले एक अधिकारी मेडिकोज में नशे की गोलियां लेने के लिए एक नकली ग्राहक बनाकर गया था. एंटी नारकोटिक सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर हमीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी वर्मा मेडिकोज से नशे की गोलियां बेची जाती हैं. इसके बाद जांच के लिए टीम को तैयार किया गया. नशे की गोलियां मिलने के बाद उसने ड्रग कंट्रोलर ऑफिसरको इसकी जानकारी दी. मेडिकोज पर छापेमारी सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर हमीर सिंह की देखरेख में हुई. छापेमारी लगभग चार घंटे तक चली. इस दौरान टीम को 635 नशीली गोलियां मिलीं.

बता दें एंटी नारकोटिक सेल व ड्रग टीम द्वारा जिस मेडिकोज दुकान में रेड की गई है. इससे पहले पांच-छह माह पूर्व पंजाब पुलिस भी इसी दुकान से नशे की गोलियां मिलने पर अपनी कार्रवाई कर चुकी है.

Advertisement