भारतीय कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्र को 5 और देशों की मान्यता

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने कोवैक्सीन की खुराक लिए यात्रियों को देश में प्रवेश की अनुमति दे दी है. इसके बाद सोमवार को पांच और देशों ने भारत के वैक्सीन प्रमाणपत्र को मान्यता दी है. इन पांच देशों ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों को मान्यता दी है. पांच और देश जिनमें एस्टोनिया, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन राज्य, मॉरीशस और मंगोलिया शामिल हैं.

भारत में वैक्सीनेशन के बाद इन देशों में यात्रा की जा सकेगी. एक ट्वीट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता जारी है! पांच और देशों ने भारत के टीकाकरण प्रमाणपत्र को मान्यता दे दी है, बता दें कि इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने वैक्सीन प्राप्त करने वाले यात्रियों के प्रवेश की अनुमति देने के लिए कोविशील्ड के साथ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मान्यता दी थी.

Advertisement