यूपी में खूब बिकी नकली एंटिबायोटिक, कई मेडिकल के लाइसेंस निरस्त

medicine

कोविड महामारी के दौरान एंटीबायोटिक दवाओं की मांग खूब बढ़ी थी. एंटीबायोटिक की मांग को देखते हुए मेडिकल स्टोर संचालकों ने इसका खूब फायदा उठाया. जिस दौरान वाराणसी और जौनपुर में मेडिकल स्टोर्स ने नकली एंटीबायोटिक दवाओं की सप्लाई शुरू कर दी. यह एंटीबायोटिक दवाएं कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बनाई गई थी. ड्रग कंट्रोलर विभाग ने जब एंटीबायोटिक दवाओं के सैंपल जांच के लिए लिया, तो उनके होश उड़ गए.
जांच में वाराणसी में 104 सैंपल में 10 दवाओं के सैंपल नकली निकले. जबकि जौनपुर में 150 सैंपल लिए गए जिसमें 20 फेल हो गए. मेडिकल स्टोर्स के पास इन नकली एंटीबायोटिक दवाओं का कोई पुर्जा ही नहीं हैं.
वाराणसी में फेल हुए 10 दवाओं के सैंपल में 6 दवाएं एंटीबायोटिक थी. जबकि जौनपुर में 15 नकली एंटीबायोटिक मिले हैं.
छापेमारी के बाद करीब 19 मेडिकल स्टोर्स के संचालकों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए. इस दौरान वाराणसी में 6 और जौनपुर में 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया.

Advertisement