स्कूल के पास नशीली दवाओं का कारोबार, 302 दवाएं जब्त

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजेंद्र नगर थाने की टीम ने स्कूल के पास नशीली दवाओं का कारोबार करने के शख्स में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को आरोपी के पास से 302 नशीली दवाएं भी बरामद हुई है. यह दवाएं पूरी तरह से बैन हैं. इन टेबलेट को आमतौर पर बेचा जाना पूरी तरह से बैन है. इसके बावजूद आरोपी इन टेबलेट को रायपुर के नशाखोर युवकों और कुछ नाबालिगों को बेचने का काम किया करता था. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह प्रतिबंधित दवाएं कहां से मिली. द्रोणाचार्य स्कूल के पास एक शख्स अपने स्कूटर पर कुछ नशीले टेबलेट लेकर मौजूद है. ग्राहकों से डील करने की फिराक में है. पुलिस को शक है कि आशीष किसी ऐसे गिरोह से संबंधित हो सकता है जो, रायपुर में नशीली टेबलेट बेच कर नशे का धंधा बढ़ा रहे हों. फिलहाल इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. इसके पहले 990 गोलियां भी बरामद की है.

Advertisement