गठिया से पीड़ित मरीजों के लिए जड़ीबूटी आधारित औषधि विकसित

जम्मू : जम्मू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटेग्रेटिव मेडिसीन (आईआईआईएम) ने गठिया से पीड़ित लोगों के लिए जड़ीबूटी से एक दवा बनाने का फार्मूला तैयार किया है इस फार्मूला को प्रौद्योगिकी मुंबई की एक फार्मास्युटिकल कंपनी को हस्तांतरित की गई है.
आईआईआईएम, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत कार्य करता है. संस्थान ने कहा कि, हमनें गठिया के दर्द से राहत दिलाने के लिए बर्जेनिया सिलियाटा से आईआईआईएम-160-एसआर कैप्सूल का फार्मूला तैयार किया है.
इसमें कहा गया है कि बर्जेनिया सिलियाटा भारत में एक महत्वपूर्ण जड़ीबूटी है, जो हिमालय पवर्तमाला पर कश्मीर से भूटान तक पाई जाती है.
संस्थान ने कहा कि फार्मूला के लिए भारत, अमेरिका, कनाडा और यूरोप में पेटेंट का आवदेन दिया गया है.

Advertisement