नशीली दवाओं के जखीरे के साथ पांच आरोपी पकड़े गए

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में नशीली दवाओं का कारोबार एक बार पुनः पैर पसारने लगा है. दूसरे जिले से आकर बाइक में घूमकर दवाइयां बेची जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 256 कफ सिरफ, 1408 कैप्सूल व दो पहिया वाहन बरामद किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि जांजगीर- चांपा से नशीली कफ सिरफ व टेबलेट काफी मात्रा में लेकर एक व्यक्ति के कोरबा आने वाला है. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच शुरु की. और पास में खड़े कुछ संदिग्ध लोगों के पास से नशीली दवाइयां बरामद की.
तब बाइक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम सिकंदर खान उर्फ बाबा निवासी मस्जिद मोहल्ला सोनारीन घाट चांपा व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शफीक मेमन उर्फ फजलू निवासी गोमाता चौक कोरबा बताया.
आरोपियों के सामानों की जांच किए जानने पर बोरी में 115 नशीला कफ सिरफ तथा कार्टून में 960 नशीला टेबलेट मिला. सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 22 सी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई.
पूछताछ के दौरान पता चला कि सिकंदर खान अपने साथ नशीली दवाइयों को लेकर आया था. पुलिस ने बताया कि सिकंदर ने कोरबा में अन्य आरोपितों को दवाइयां डिलीवरी करने के लिए बुलाया था.
तीन आऱोपी सिकंदर के पास से नशीली दवा लेकर जा रहे थे, तब उरगा पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

Advertisement