बच्चों को आने से पहले या बाद होगी कोविड-19 जांच से छूट

नयी दिल्ली : विदेश से आने वाले यात्रियों के साथ बच्चों को कोविड जांच से छूट दी गई है. इसको लेकर नया संशोधित दिशानिर्देश विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है. यह एसओपी 12 नवंबर की मध्य रात्रि से अगले आदेश तक वैध रहेगी.
दुनिया भर में बढ़ते टीकाकरण और महामारी का प्रकोप कम होने पर, भारत में अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए मौजूदा दिशानिर्देश की समीक्षा की.
निर्देश में कहा गया है कि भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को आगमन-पूर्व या आगमन-बाद कोविड-19 जांच से छूट होगी. लेकिन बच्चों में कोविड के लक्षण यदि मिलते है तो उनकी जांच कराई जाएगी.
विश्व के कई देशों में कोविड-19 का वैश्विक प्रसार कम हुआ है. इसका जिक्र करते हुए इसके सार्स-कोव-2 स्वरूपों के विकासक्रम पर ध्यान दिया जाना चाहिए.
भारत में अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए 17 फरवरी को और इसके बाद जारी किये गये मौजूदा दिशानिर्देश जोखिम के आधार पर तैयार किये गये थे.
मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार यदि यात्री को डब्लूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त टीके की पूरी खोज लग चुकी है तो उसे एयर पोर्ट से सीधे बाहर जाने की अनुमति है.

Advertisement