मरीजों की जान से खिलवाड़, इस्तेमाल हो रही एक्सपायरी दवा

जौनपुर : यूपी में बदहाल स्वास्थ्य विभाग मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. ऐसा ही एक मामला जौनपुर के जिला अस्पताल से सामने आय़ा है, जहां मरीज के एक्सपायरी दवा दिए जाने का मामला सामने आय़ा है.
जिला अस्पताल में मरीज का इलाज एक्सपायरी दवा से किए जाने की बात सामने आई है. जिला अस्पताल में रखी बीटाडीन की एक्सपायर दवा का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. हालांकि मामले की जानकारी होने के बाद सीएमएस ने अस्पताल में एक्सपायर दवा को हटाने का निर्देश जारी किया है.
इमरजेंसी और आपरेशन वार्ड में उपयोग होने वाले बीटाडीन की शीशी एक्सपायर हो चुकी थी. बीटाडीन पर एक्सपायरी 10 अक्टूबर 2021 लिखा हुआ था. जब इसकी जानकारी मरीजों को हुई तो वह हंगामा करने लगे.
हंगामा देखते हुए सीएमएस ने सभी एक्सपायरी दवा को हटाने का निर्देश दे दिया. बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भी डेंगू के मरीज को आरएल चढ़ाने के बाद तबीयत खराब होने का मामला सामने आय़ा था.

Advertisement