चावल की बोरियों में भरे 60 लाख मुल्य के अवैध कफ सिरप

सिलीगुड़ी : पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 30 हजार बोतल कफ सिरप की जब्त की है.
जानकारी अनुसार पुलिस से बचने के लिए सिरप की बोतलों को चावल की बोरियों में भरा गया था. एसटीएफ ने चावल की बोरियों से लदे ट्रक को भी जब्त कर लिया है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपित सुभाष सिंह कोलकाता के दीघा का रहने वाला है,. आरोप है कि दालखोला से ट्रक में चावल के साथ बोरियों में अवैध कफ सिरप लादकर वह पड़ोसी राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के लिए रवाना हुआ था.
आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और 8 दिन की रिमांड में लिया गया है. न्यू जलपाईगुड़ी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने ट्रक की तलाशी के दौरान चावल की बोरियों से अवैध कफ सिरप की 30 हजार बोतलें बरामद की है. प्रत्येक बोतल की कीमत दो सौ रुपये आंकी गई है. इस हिसाब से जब्त अवैध कफ सिरप की बाजार कीमत साठ लाख रुपये आंकी जा रही है.

Advertisement