टीके को लेकर हिचकिचाहट, बढ़ेगा कोविड का खतरा !

नई दिल्ली : टीका विनिर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अदार पूनावाला ने सभी वयस्कों से कोविड-रोधी टीका लगवाने का आग्रह किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि टीके को लेकर लोगों में हिचकिचाहट महामारी पर जल्द काबू पाने की दिशा में सबसे बड़ा खतरा है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, वैक्सीन उद्योग ने देश के लिए पर्याप्त भंडार उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास किए हैं. आज राज्यों के पास 20 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं. मैं सभी वयस्कों से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह करता हूं. इस महामारी पर काबू पाने में वैक्सीन हिचकिचाहट अब सबसे बड़ा खतरा है.
राज्यों के पास कोविड-19 वैक्सीन की 20 करोड़ खुराकें पड़ी हैं और लोगों को जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिए. उनकी कंपनी कोविशील्ड टीके का बड़े पैमाने पर उत्पादन कर रही है.
इससे पहले दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी सभी पात्र नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील की थी.

Advertisement