खराब दवा के कारण गई 25 मरीजों के आंखों की रौशनी

आंख

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते दिनों मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने पर 25 लोगों के आंखों की रौशनी चली गई थी. इस मामले में FIR भी दर्ज की गई है.

आईएमने ने इस पूरे प्रकरण में किसी भी डॉक्टर को दोषी नहीं माना.सारा दोष उपकरण व दवाओं का माना गया. बैठक में यह माना गया कि ऑपरेशन थियेटर को सही तरीके से स्ट्रेलाइज्ड नहीं किया गया था, जिस कारण एक शिफ्ट में हुए ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंख में संक्रमण हो गया.

आई हॉस्पिटल कांड में डॉक्टरों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई ने आपात बैठक की. सभी ने मरीजों के साथ हुई यह घटना से वह सभी दुखी है. ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पर्याप्त कदम उठाने की जरूरत है.

बैठक में 60 से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया, जिसकी अध्यक्षता डॉ सीबी कुमार ने की. सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा भी इसमें बुलाए गए थे.

Advertisement