दवा न मिलने से नशा मुक्ति केंद्र पर मरीजों ने किया हंगामा

चंडीगढ़ : चंंडीगढ के फाजिल्का के नशा मुक्ति केंद्र पर दवा लेने आए मरीजों ने दवा न मिलने के कारण फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर लगभग एक घंटा धरना दिया. दवा न मिलने से नाराज मरीजों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. तो वहीं कुछ व्यक्ति सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए.

इसके अलावा धरने के दौरान राहगीरों व दवाई लेने आए लोगों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई. धरना प्रदर्शन के दौरान मरीजों द्वारा चक्का जाम किए जाने पर राहगीरों से तु तु मैं मैं भी हुई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा एक राहगीर की पिटाई भी कर दी गई.

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि उनको दवाई नहीं मिल रही, जबकि राहगीरों का कहना था कि अगर उनको दवाई नहीं मिल रही तो, डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दें.

सूचना मिलने के बाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया. उन्होंने बताया कि डॉक्टर का कहना है कि वह तो पर्ची काटकर ही दे सकते हैं, जबकि दवाई कर्मचारियों ने देनी है तथा वह हड़ताल पर हैं.

Advertisement