नकली दवा के 80 डिब्बों संग आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद में पुलिस ने नकली दवा सप्लाई करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से नकली दवाइयां भी बरामद की है.

गिरफ्तार युवक का नाम आसिफ बताया जा रहा है, जिसके पास से 80 डिब्बे नकली दवाइयों के मिले हैं.

पुलिस को नकली दवा बनाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक मकान में छापेमारी की.

बरामद हुई दवाओं में जीवन रक्षक दवाओं के साथ यौन वर्धक कैप्सूल औऱ टेबलेट भी शामिल है. आरोपी पहले कामिल हसन की आयुर्वेदिक दवाओं की एक कंपनी में पार्टनरशिप में काम करता था.

एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने कहा कि आरोपी इन दवाओं को मुरादाबाद से लेकर लखनऊ आता था. इसके बाद इसके द्वारा लखनऊ में मेडिकल स्टोर संचालकों को सप्लाई भी करता था.

बता दें कि आरोपी पार्टनरशिप में काम करता था, लेकिन दोनों के बीच लेनदेन का कुछ विवाद होने के बाद वह अलग काम करने लगा. वह अपनी कंपनी के टाइगर ब्रांड के नकली दवाएं बनाकर बाजार में सप्लाई करने लगा था.

Advertisement