दुकानदार बेचता मिला एक्सपायरी दवा, क्या होगी कार्रवाई

नकली दवा
नकली दवा फैक्ट्री

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के इतवारी बाजार में एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा एक्सपायरी दवा बेचने का मामला सामने आय़ा है. इसके पहले भी ऐसे कई मामले प्रकाश में आ चुके है.

जानकारी अनुसार शहर के नायक मेडिकल संचालक ने दूधमुंहे बच्चों के पिता को एक्सपायरी ड्राप बेच दिया. पीड़ित ने अपने बच्चे को वह दवा पिला दी. फिर एक्सपायरी डेट देखने के बाद उसके होश उड़ गए.

जब अमित नामक व्यक्ति ने दुबारा ड्रॉप लिया तो वो भी एक्सपायरी निकली. पीड़ित ने कलेक्टर और सीएमएचओ से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

एक्सपायरी दवा बिक्री के मामले में अब स्थानीय व्यक्ति एवं भाजपा नेता द्वारा कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
विभाग पहले भी स्टोर संचालकों पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की छापेमारी करता रहा है. ड्रग विभाग की छापेमारी के दौरान भी कई मेडिकल स्टोर पिछले दिनों इक्सपायरी, नशीली और प्रतिबंधित दवाएं बेचते मिले थे.

कुछ दिनों पहले भी एक्स्पायरी इंजेक्शन चढ़ाने से एक लड़के की मौत का मामला प्रकाश में आया था. इस पर अमित गोयल ने इसकी लिखित शिकायत सीएमएचओ के साथ कलेक्टर से भी करते हुए नायक मेडिकल स्टोर के लापरवाही संचालक के विरुद्घ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement