बिहार : कर्मियों को बांटी एक्सपायरी दवा

 

बिहार के अररिया में चुनाव कर्मियों के बीच एक्सपायरी दवा बांटने का मामला सामने आया है. ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में जोकीहाट अस्पताल के स्टोर कीपर को निलंबित किया गया है.

सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. एमपी गुप्ता ने जोकीहाट अस्पताल के स्टोर कीपर मो. हासीम को निलंबित कर दिया है. एक्सपायरी दवा वितरण मामले में जोकीहाट अस्पताल प्रबंधन सहित अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.

स्टोर कीपर के निलंबन और सीएस की सख्ती के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है.

दरअसल जोकीहाट में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों को जो मेडिकल किट दी गई थी उसमें कई तरह की इमरजेंसी दवा थी. लेकिन किट खोलने पर पता चला कि इसमें एक दवा एक्सपायरी है.

एक्सपायरी डेट वाले दवा में डायकलोफेनेस सोडियम नामक दवा थी. ये बुखार में काम आती है. इसकी एक्सपायरी तिथि अक्टूबर में ही समाप्त हो गई थी।

चिकित्सकों के मुताबिक डायकलोफेनेस सोडियम बुखार की दवा है. ये एक्सपायरी दवा खाने से शरीर में जबरदस्त रिएक्शन हो सकता था.

चुनाव कर्मियों को जो मेडिकल किट दी गई थी उसमे गैस, पेट दर्द, कटे या जले जाने का क्रीम, पट्टी बांधने के लिए बैंडेज, बुखार की दवा, पेट खराब की दवा, ओआरएस पैकेट शामिल थी.

Advertisement