मैनकाइंड, बीडीआर फार्मा मिलकर बनाएंगी कोविड-19 की दवा मोलुलाइफ

banned medicine
concept image

नई दिल्ली : मैनकाइंड फार्मा ने कहा कि उसने देश में कोविड-19 की दवा मोलुलाइफ (मॉलनुपिरेविर) की पेशकश के लिए बीडीआर फार्मास्युटिकल्स के साथ साझेदारी की है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत बीडीआर फार्मा द्वारा उत्पादन किया जाएगा, जबकि विपणन, बिक्री, प्रचार, वितरण मैनकाइंड फार्मा करेगी.

मैनकाइंड फार्मा के वरिष्ठ अध्यक्ष (बिक्री और विपणन) संजय कौल ने कहा कि कंपनी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी. इस क्रम में मोलुलाइफ को हर जगह उपलब्ध कराया जाएगा.

भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने मंगलवार को कोविड-19 के इलाज में उपयोगी एंटीवायरल दवा मॉलनुपिरेविर के देश में आपात उपयोग की मंजूरी दी थी.

Advertisement