डॉक्टर और पत्रकार को मास्क न पहनना पड़ा भारी, हुई गिरफ्तारी

डॉक्टर

चंडीगढ़ : सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में डॉक्टर और पत्रकार पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह कार्रवाई एसडीएम ऑफिस के विवेक नरूला की शिकायत पर हुई है. एसडीएम की टीम कोरोना नियमों की अनदेखी करने वालों का चालान कर रही थी. इसी दौरान दोनों को मास्क पहनने के लिए कहा जिसपर एतराज करते हुए उन्होंने मास्क पहनने से मना कर दिया, साथ ही अभद्रता भी की.

सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-37 में कोरोना नियमों का पालन न करने वालों के चालान काटे जा रहे थे. पत्रकार और डॉक्टर ने सरकारी काम में बाधा डाली. विभागीय अधिकारियों की शिकायत पर दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों की पहचान डॉ. देवेंद्र बलहारा और पत्रकार कर्मवीर उर्फ करमू के रूप में हुई है.
उधर, हाईकोर्ट के वकील सुरेंद्र गौड़ और गंगा सिंह गोपेरा ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने गैर जमानती धारा लगाकर पत्रकार और डॉक्टर को टारगेट किया है.

Advertisement