ओमिक्रॉन के खिलाफ मार्च तक वैक्सीन होगी तैयार

न्यूयॉर्क : कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के लिए वैक्सीन मार्च तक तैयार हो जाएगी. फार्मास्युटिकल दिग्गज फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला ने कहा कि फाइजर की वैक्सीन, जो विशेष रूप से कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के लिए है, मार्च में तैयार हो जाएगी.

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बौर्ला ने कहा कि ओमिक्रॉन पिछले वैरिएंट की तुलना में अधिक कठिन लक्ष्य है.
ओमिक्रॉन के खिलाफ लोगों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए तीसरे शॉट के महत्व पर भी जोर दिया.

ओमिक्रॉन, जिसके स्पाइक प्रोटीन पर 30 से अधिक म्यूटेंशन संभव हैं, काफी तेजी से फैलता है. फाइजर के मूल दो शॉट्स द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा ओमिक्रॉन से पूरी तरह बचाने में सफल नहीं बताई जा रही है.

फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बौर्ला ने सीएनबीसी को बताया कि फाइजर पहले से ही सरकारों की गहरी दिलचस्पी के कारण वैक्सीन के निर्माण में लगा है, क्योंकि कोरोना के संक्रमण की संख्या में ओमिक्रॉन के केस बहुत अधिक हैं.

बौर्ला ने कहा, यह वैक्सीन मार्च में तैयार हो जाएगी. मुझे नहीं पता कि हमें इसकी आवश्यकता होगी या नहीं. मुझे नहीं पता कि इसका उपयोग किया जाएगा या नहीं लेकिन हमारी कोशिश है कि इसे मार्च में बनाकर तैयार कर लिया जाए.

Advertisement