टीका लगाए बिना प्रमाणपत्र देता मिला फार्मासिस्ट, हटाया गया

संभल : जिले के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर बिना टीका लगाए सौ रूपये में फार्मासिस्ट प्रमाणपत्र बांट रहा था. इसकी जानकारी होने पर सीएचसी प्रभारी ने आरोपी को हटा दिया.

बताया जा रहा है कि आरोपी फार्मासिस्ट तीन महीने की ट्रेनिंग के लिए कई महीने पहले से आया हुआ था.

संभल के सीएचसी प्रभारी डॉं मनीष अरोड़ा ने कहा कि मुरादाबाद के एक निजी कॉलेज से डीफार्मा कर चुके फार्मासिस्ट को तीन महीने की ट्रेनिंग के लिए सीएचसी भेजा गया था. उसी के द्वारा रुपये लेने की बात सामने आई. उसको अस्पातल से हटा दिया गया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगाए बिना प्रमाणपत्र देने के लिए एक सौ रुपये ले रहे फार्मासिस्ट को सीएचसी प्रभारी ने हटा दिया है.

काफी समय बीच जाने के कारण सीएचसी में कर्मचारी उससे सहयोग ले रहे थे. इसी सहयोग की आड़ में टीकाकरण में खेल कर दिया.

अभी रुपये लेकर प्रमाणपत्र दिलाने वाले दूसरे कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
फार्मासिस्ट के इस भ्रष्टाचारी रूप के चलते टीकाकरण में खेल उजागर हुआ.

Advertisement