बिना डॉक्टर पर्ची के मिल रही मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाएं

प्रतिबंधित दवाएं बरामद
प्रतिबंधित दवाएं बरामद

जबलपुर : मध्यप्रदेश के खंडवा में युवाओं को नशे के गर्त में भेजने का काम मेडिकल स्टोर संचालक कर रहे है. गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं को युवा नशे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह दवाएं मेडिकल से बिना किसी जांच पड़ताल के मुनाफे के लिए बेची जा रही है. नींद की गोलियों का नशे के रूप में जमकर उपयोग हो रहा है।

इसपर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस ने इमलीपुरा में स्थित चाय की दुकान से गांजे के साथ नशीली दवा एल्प्रजोलम टेबलेट जब्त की है।

इस कार्रवाई से यह साफ है कि शहर में किस कदर प्रतिबंधित दवाओं का उपयोग नशे के लिए किया जा रहा है।
इस दवा को चिन्हित मेडिकल बेच सकते हैं. यह दवा प्रतिबंधित है.

स्टोर संचालक को दवा खरीदने वालें की पूरी जानकारी और किस डाक्टर ने यह दवा लिखी होती है यह सब एक रजिस्ट्रर में दर्ज करना होता है. लेकिन यह खुलेआम बिक रही है.

Advertisement