बस से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

DJH·¤È¤ çâÚUȤ ·ð¤ âæÍ ç»ÚUÌæÚU ÌS·¤ÚU

बिहार : बिहार के गोपालगंज से भारी मात्रा में लाए जा रहे प्रतिबंधित कफ सिरप को पुलिस ने जब्त कर लिया. कफ सिरप से साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

उत्पाद विभाग की टीम ने गोरखपुर से आ रही एक बस में से एक हजार प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया है.
जानकारी अनुसार उत्पाद विभाग की एक टीम बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी.

उसी दौरान एक यात्री बस को रोककर उत्पाद टीम ने तलाशी ली. इस दौरान एक हजार बोतल फैंसीडील कफ सिरप बरामद किया गया.

मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने जब्त कफ सिरप को बिहार में प्रतिबंधित करार दिया. इसके बाद उत्पाद टीम ने कप सिरप लेकर आने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement