दिल्ली में छिपा है कोरोना की नकली वैक्सीन गिरोह का मास्टरमाइंट

fake covid vaccine
concept image

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कोरोना की नकली वैक्सीन, टेस्टिंग किट, रेमडेसिविर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी थी।

नकली वैक्सीन की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद पुलिस व स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है। मामले में एसटीएफ ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें सरगना नहीं था, वह अब भी दिल्ली में बैठा है.

वाट्सएप व कॉल डिटेल के जरिए सरगना समेत नौ और लोगों की संलिप्तता गोरखधंधे में पाई गयी है,

इसमें एक वाराणसी और आठ दिल्ली के रहने वाले हैं। इन लोगों को पकडऩे के लिए एसटीएफ की तीन टीमें जुटी हैं।

दस घंटे से अधिक समय तक हुई पूछताछ में गिरफ्तार पांचों आरोपियों ने बताया कि रोहित नगर में ये साधारण तरीके से रहकर किसी से मतलब न रखते हुए गुपचुप अपना गोरखधंधा संचालित करते थे।

वाराणसी और आसपास के जिलों में उन्होंने नकली वैक्सीन, इंजेक्शन और टेस्ट किट की सप्लाई कभी किसी को नहीं दी।
वहीं दोनों महकमे को अलर्ट किया गया है।

नकली वैक्सीन कहां-कहां पहुंची है, इसका सत्यापन कराया जा रहा है। साथ ही इसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Advertisement