15 हजार से अधिक मूल्य की भ्रमित करने वाली आयुर्वेदिक दवा जब्त

दवा जब्त
जब्त दवा

वर्धा : लोगों को गुमराह करने वाले आयुर्वेदिक दवा पर भी प्रशासन ने कार्रवाई की है. इसके तहत ड्रग इंस्पेक्टर नागपुर व वर्धा ने अलग-अलग कार्रवाई करके कई कंपनी की करीब 15 हजार 800 रुपए की आयुर्वेदिक औषधि जब्त की.

अन्न व औषधि प्रशासन विभाग गुमराह करने वाले सामग्री आयुर्वेदिक औषधि नागपुर-वर्धा मार्ग पर बिक्री के लिए उपलब्ध होने की जानकारी मिली.

औषधि उत्पादन पर होने वाला मैसेज औषधि जादूटोना उपाय कानून 1954 की धारा 3 व 4 प्रावधान का उल्लंघन होने के कारण जब्त की गई.

नागपुर-वर्धा मार्ग के खडकी स्थित होटल रॉयल फूड में कई तरह की आयुर्वेदिक औषधि बिक्री के लिए प्रदर्शित की गई थी. जिसमें बादल पेन आयल, डाइबेटिज केयर चूर्ण, पाचक मेथी इन दवा के मे. मानस आयुर्वेदिक फार्मसी, गाजियाबाद उत्तरप्रदेश की ओर से उत्पादन करने की बात ध्यान में आयी.

Advertisement