होमियोपैथ दवा से बनाई जा रही देशी शराब, भारी मात्रा में दवा बरामद

होमियोपैथ दवा
होमियोपैथ दवा

बिहार : बिहार के गोपालगंज में पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अल्कोहल युक्त होमियोपैथ दवा बरामद की है।

छापेमारी के दौरान मौका मिलते ही दवा तस्करी करने वाले फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इन दवाओं का इस्तेमाल देशी शराब बनाने के लिए किया जाता था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से भारी मात्रा में होमियोपैथ की थूजा-30 दवा को देवकुली में लाकर नहर किनारे छिपाया गया है।

500-500 एमएल की बोतल में रखी 11 कार्टन दवा बरामद की गयी है। इसमें 90 फीसदी अल्कोहल है। सूचना पर छापेमारी करने पर नहर किनारे पुआल में छिपाकर रखे गये 11 कार्टन होमियोपैथ की अल्कोलयुक्त दवा बरामद हो गई।

दवाओं को शराब धंधेबाज देसी शराब बनाने के इस्तेमाल में करने के लिए मंगाया था। इस पूरे मामले में दवाओं की जांच के लिए पटना से औषधि नियंत्रण की टीम को बुलाया गया है

Advertisement