औषधि निरीक्षक पर 33 हजार रुपये की दवाएं गायब करना का आरोप

भारतीय दवा
medicine

चित्रकूट: शहर के नमन मेडिकल एजेंसी की प्रोपराइटर दीपिता गुप्ता ने औषधि निरीक्षक पर 33 हजार रुपये की दवाएं गायब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम से दवाओं के बारे में पता लगवाने और औषधि निरीक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी अनुसार औषधि निरीक्षक ने जनवरी में उनके दुकान पर छापेमारी करते हुए 1.75 लाख की दवाओं को अवैध बताते हुए उसके सैंपल को जांच के लिए अपने साथ ले गये। इसके बाद उन दवाओं को कोर्ट में पेश किया गया था।

दीपिका ने कहा कि औषधि निरीक्षक से कई बार उचित कार्रवाई की बात कही गई। लेकिन औषधि निरीक्षक ने उनसे सुविधा शुल्क की मांग की। लगभग एक साल बाद उच्च न्यायालय ने दवाओं की गणना कर दवाएं सुपुर्द करने के आदेश दिए।

गुरुवार को अधिकारियों की मौजूदगी में दवाओं के सैंपल की गिनती कराई गई। आरोप है कि कागजों में दर्ज बैच नंबर, एक्सपायरी दर्ज लगभग 33 हजार रुपये की दवाएं गायब मिली हैं।

उन्होंने प्रशासन से मांग की दवाओं का पता लगवाया जाए और आरोपी औषधि निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Advertisement