युवाओं के बीच नशा बांटने की फिराक में तस्कर, कफ सिरप बरामद

अवैध कोडीन
cough syrup

महाराष्ट्र : नासिक में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से बड़ी मात्रा में कफ सिरप बरामद किए गए हैं। इन दोनों लोगों पर आरोप है कि अवैध रूप से बेचने के लिए बड़ी मात्रा में कफ सिरप का स्टॉक जमा कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालेगांव इलाके में महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई के दौरान शनिवार को कफ सिरप जब्त किए गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों अपराधी आरोपी कफ सिरप के साथ एक कंपाउंड वॉल के पास पाए गए। कंपाउंड वॉल एक तेल मिल का है। तेल मिल ओल्ड आगरा रोड पर बना हुआ है।

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अलावा मालेगांव पुलिस भी कार्रवाई में शामिल रही। संयुक्त कार्रवाई के दौरान मिली कार्रवाई को लेकर छपी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 100 मिलीलीटर की 337 बोतलें बरामद की गई हैं। इनकी कीमत लगभग ₹ 47,000 बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि कफ सिरप को नशे के आदी युवाओं के बीच अवैध रूप से बेचने की तैयारी की जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन प्रशांत वर्मा ने बताया कि दोनों लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement