सरकारी दवा से प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज, अस्पताल सील

दवा
दवा

यूपी के महराजगंज जिले में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भारी मात्रा में सरकारी दवाएं बरामद हुई हैं। छापेमारी के लिए पहुंचे अधिकारियों को जब सरकारी दवाएं दिखी तब वह चौंक गए। कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया है। पुलिस ने अश्पका संचालक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस, औषधि विभाग और प्रशासन तीन अगल-अलग जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुट गई हैं कि स्वास्थ्य विभाग के मुख्य स्टोर से यह दवाएं निजी हॉस्पिटल को बेची गई थीं या फिर किसी स्वास्थ्य केंद्र के फार्मेसिस्ट ने सरकारी दवाओं को थोक भाव में बेच दिया. इसके लिए बैच नंबर से जांच शुरू हो गई है.

बता दें कि, जिला प्रशासन को पनियरा नगर पंचायत के एक निजी अस्पताल में सरकारी दवाएं बेचें जाने की सूचना मिली थी. तो वहीं अप्रशिक्षित लोग निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों का ऑपरेशन भी कर रहे हैं. इस सूचना को डीएम सत्येंद्र कुमार ने गंभीरता से लिया. ड्रग विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर को कार्रवाई का निर्देश दिया.

Advertisement