NCB ने भारी मात्रा में नशीली और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त की

दवा
concept image

कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स माफिया पर शिकंजा कसते हुए भारी मात्रा में साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किया है। इस दवाओं के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जब्त की गई दवाओं में, फेंसेवेल कफ सिरप (कोडीन फॉस्फेट), पिएवोन स्पास प्लस (ट्रामाडोल एचसीएल), डायजेपाम इंजेक्शन, डायजेपाम इंजेक्शन आई.पी (लोरी) के 125 एम्पुल्स, डायजेपाम इंजेक्शन आई.पी. के 100 एम्पुल्स, पेंटाज़ोसीन के 250 एंपल्स गोदाम से बरामद किया गया है।

NCB को दवाओं से संबंधित खुदरा बिक्री की शिकायत मिली थी। स्थानीय नशेड़ी लोगों को साइकोट्रोपिक और नशीली दवाओं की खुदरा बिक्री के बारे में सूचना मिली थी।

एनसीबी कोलकाता ने एक बयान में कहा, गोलियों और इंजेक्शन के रूप में नशीली दवाओं और साइकोट्रोपिक पदार्थों को मिनागुर रहमान के स्वामित्व वाली टी एस के परिसर से बरामद किया गया है।

Advertisement