स्वास्थ्य शिविर में इंजेक्शन लगने से मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

DEATH
concept image

हिमाचल प्रदेश : नेशनल हेल्थ मिशन और आकाश अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में हरोली अस्पताल में चल रहे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर पर सवाल उठे हैं। हिमाचल के ऊना में स्वास्थ्य शिविर में एक महिला को इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत होने का मामला सामने आया है।

मृतका के बेटे ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बीएमओ हरोली की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर मामले की जांच शुरू करवा दी है.

बता दें कि स्वास्थ्य शिविर में उपचार के लिए गई एक 57 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
मृतक महिला जोगिंद्र कौर के बेटे संदीप ने बताया कि उसकी माता को पित्त की पथरी की शिकायत थी. 12 अप्रैल को अपनी माता की हरोली अस्पताल में जांच करवाई, इसके बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने की बात कही.

बेटे का आरोप है कि बुधवार को ऑपरेशन से पहले माता को इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद तबीयत बिगडऩे लगी.
समस्या गंभीर होती देख चिकित्सकों ने माता को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, जहां पर मौत हो गई. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच के लिए बीएमओ हरोली की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है.

Advertisement