एंटी ड्रग कैंपेन, मिडिल व हाई स्कूलों में चलाया जाएगा अभियान

anti drug campaign
anti drug campaign

बिहार : नशीली दवाओं के दुष्परिणाम को बताने औऱ रोकने के लिए मिडिल व हाई स्कूलों में अभियान चलाया जाएगा। इस बारे में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ एसएसए को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

निर्देश में कहा गया है कि एंटी ड्रग कैंपेन के नारे पर स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित करते हुए गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट भी ईमेल पर भेजा जाए।

एंटी ड्रग कैंपेन की थीम पर निबंध लेखन ड्रॉइंग चित्र फोटोग्राफी आदि का आयोजन किया जाएगा। जो हर महीने स्कूल डिस्प्ले बोर्ड पर दिखाया जाएगा।

एंटी ड्रग कैंपेन चलाते हुए सभी को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही अभिभावक को इसके लिए सजक औऱ जागरूक किया जाएगा। स्कूल में नामांकित बच्चों की सुरक्षा के लिए भी इस अभियान को गति दी जा रही है।

इसके खतरे से लड़ने के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाएगा। उन्हें स्वस्थ व जिम्मेदार जीवन व्यतीत करने और जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों में तरह-तरह की गतिविधियां संचालित करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement