कोरोना के बाद बढ़ी 25 प्रतिशत दवा की दुकानें, फिर भी स्टॉफ की कमी

दवा दुकान
मेडिकल स्टोर

कुमाऊ: उत्तराखंड के हल्द्वानी में कोरोना काल के बाद से दवा की दुकानों में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। तो वहीं इसके निरीक्षण के लिए कर्मचारियों की भारी कमी है।

राज्य औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह ने बताया कि कहीं पर भी मनमानी न हो इसके लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है। स्टाफ की कमी है इसके लिए सरकार को पत्र लिखा गया है।

बता दें कि कुमाऊं के छह जिलों के लिए केवल दो और गढ़वाल में केवल तीन औषधि निरीक्षक ही कार्यरत हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुमाऊं में दवा की दुकानें कोरोना काल के बाद 25 प्रतिशत बढ़ गई हैं, लेकिन निरीक्षण के लिए विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है।

राज्य में औषधि निरीक्षकों का जबरदस्त कमी है। जिस कारण नशे के रूप में नारकोटिक्स दवाइयों की मनमानी बिक्री पर लगाम नहीं लग पा रहा है।

इसके लिए सरकार गंभीर नहीं है। कई वर्ष पहले ड्रग विभाग की ओर से भी राज्य लोक सेवा आयोग को औषधि निरीक्षकों के 19 पदों के लिए अध्याचन भेजा था, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है। वर्तमान में 19 पदों के सापेक्ष केवल छह औषधि निरीक्षक ही कार्यरत हैं।

Advertisement