किराना स्टोर से 1700 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद

प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन
प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद

हाथरस : ड्रग विभाग ने एक किराना स्टोर से प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किया है। सहायक आयुक्त औषधि अलीगढ़ पूरनचंद्र और औषधि निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने यहां 1,700 ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन बरामद किए हैं।

जानकारी अनुसार औषधि विभाग को काफी समय से परचून की दुकानों पर इंजेक्शन की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। दुकानदार के खिलाफ औषधि अधिनियम की धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

छापे में इस दुकान से 1700 ऑक्सीटोशन के इंजेक्शन बरामद हुए हैं। बरामद इंजेक्शन एक ही बेच नंबर के पाए गए। इनको सील कर दिया गया।

नमूनों को जांच के लिए लैब में भेज दिया गया। दुकानदार के खिलाफ औषधि अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई की भनक लगने पर दूसरे दुकानदार दुकानें बंद करके भाग गए।

Advertisement