फेक सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले डॉक्टर गिरफ्तार 

गिरफ्तार
डॉक्टर गिरफ्तार

हजारीबाग : शहर के एक अस्पताल में फेक सर्टिफिकेट के दम पर एक नौकरी करने वाले एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि शहीद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉ. राम बाबू प्रसाद जाली सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे थे। वह डेढ़ साल से जूनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मेडिकल कॉलेज सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार ने उसके सारे दस्तावेज को  मेडिकल काउंसिल ऑफ बिहार भेजा था और इसकी जांच कर रिपोर्ट मांगा थी . रिपोर्ट में बताया गया यह रजिस्ट्रेशन नंबर मुजफ्फरपुर में पीजी कर रहे डॉक्टर रामबाबू प्रसाद का है. मेडिकल कॉलेज दरभंगा से डिग्री प्राप्त करने के सारे दस्तावेज फर्जी हैं. इनके निजी प्रमाण पत्र भी गलत हैं।

आरोरी डॉक्टर ने बताया कि वह बिहार के सारण जिले का दिगवारा थाना अंतर्गत मिल्की गांव के  रहने वाला हैं. फर्जी  डॉक्टर के आरोपी को देर शाम मेडिकल जांच के बाद जेपी कारा भेज दिया गया.चिकित्सक का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Advertisement