सैंपल दवा मामला : आरोपी के दूसरे गोदाम से मिलीं 30 लाख की दवाएं

हॉस्पिटल
concept image

आगरा : सैंपल दवाओं के मामले में पुलिस ने आरोपी को कस्टडी रिमांड पर लेकर पुछताछ की इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर उसके दूसरे गोदाम से 30 लाख की दवाएं बरामद हुई है।

गोदाम से मिले दवा कुछ सैंपल है तो कुछ मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पताल है। विभाग ने जांच के लिए 10 दवाओं के नमूने भी लिए हैं।

जांच करने पर इसमें सैंपलिंग और मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की दवाएं मिलीं। इसमें 60 कंपनियों की 250 तरह की दवाएं हैं। इन दवाओं में पुलिस ने बुखार, खांसी की दवा, सिरप, एंटीबायोटिक, पेट रोग, दर्द निवारक, हड्डी रोग, मधुमेह, हृदय रोग समेत कई मर्ज की दवाएं बरामद की हैं।

इस मामले में बीते दिनों मुकदमा दर्ज किया गया है। संचालक सोनू अग्रवाल को इस मामले में जेल भेजा गया है। पूछताछ में सोनू अग्रवाल ने एक और गोदाम होने की बता बताई ।

एसटीएफ निरीक्षक हुकुम सिंह के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी सोनू अग्रवाल ने बताया कि सैंपल और सरकारी दवाओं की खरीद मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) और हॉकर से करता था।

Advertisement