महानिदेशक का पत्र, सभी चिकित्सक जन औषधि केंद्र की दवा लिखें

जनऔषधि
concept image

सहारनपुर। स्वास्थ्य महानिदेशन ने सभी जिलों में जन औषधि केंद्र को क्रियाशील करने के लिए निर्देश जारी किया है।
यदि सरकारी अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं है और मरीज को उसे दिया जाना जरूरी है तो, चिकित्सक अस्पताल परिसर स्थित जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध दवा ही लिखें।

जिला अस्पताल में 287 दवा होनी चाहिए। इनमें से 272 दवा उपलब्ध हैं। उनकी जरूरत के हिसाब से मिलीग्राम नहीं होने की वजह से मरीजों के सामने समस्या आती है। कईं मरीजों को डबल एमजी की गोली आधी या कम एमजी की दो गोली खाने की सलाह दी जाती है।

कुछ मरीजों की बीमारी के हिसाब से दवा सेट नहीं होने की वजह से चिकित्सक उन्हें बाहर की दवा लिख देते हैं, जिसकी मनाही है।

महानिदेशक ने अस्पतालों में संचालित जन औषधि केंद्रों को क्रियाशील बनाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं होने पर केवल जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवा ही लिखी जाए।

Advertisement