बिहार : 20 लाख की नशीली दवा के साथ चार गिरफ्तार

दवाएं जब्त
दवाएं जब्त

अररिया : बिहार के अररिया में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए बस स्टैड के पास से लगभग 20 लाख की नशीली दवा बरामद है। नशीली दवा को बैग में भरकर गाड़ी के सीट के नीचे एवं डिक्की में रख कर ले जाया जा रहा था।

गाड़ी में छापेमारी के दौरान 10 mg टैबलेट और भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त किया गया है। मौके से कई लोग भागने में सफल रहें। वहीं चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों की पहचान मुहम्मद शकील साकिब, एजाज आलम एवं मुहम्मद साहब के रूप में हुई है। नशीली दवा के साथ गिरफ्तार आरोपियों से डीएसपी रामपुकार सिंह व थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने पूछताछ की।

डीएसपी ने कहा कि नशीली दवा की खेप पटना से लाया जा रहा था। बरामद दबाव में नेत्रा भेट टेबलेट 10 एमजी के 18 डिब्बा 36 सौ स्ट्रिप्ट एवं कोरेक्स कफ सिरफ 54 सौ 25 बोतल बरामद हुआ है।

डीएसपी ने कहा कि पटना बस स्टैंड से ढोलबज्जा तक छापेमारी अभियान चलाया गया, पकड़े गए नशीली दवाओं का अनुमानित मूल्य 15 से 20 लाख रुपया तक बताया जाता है।

Advertisement