पेटेंट उल्लंघन को लेकर नाटको, मायलैन पर मुकदमा

natco pharma
natco pharma

नई दिल्ली : घरेलू दवा कंपनी नाटको ने बुधवार को कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन और मोमेन्टा फार्मास्युटिकल्स ने कंपनी और उसकी विपणन भागीदार मायलैन फार्मास्युटिकल्स समेत अन्य के खिलाफ अमेरिका में पेटेंट उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है।

ग्लैटिरामेर एसीटेट इंजेक्शन का उपयोग वयस्कों में ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ के इलाज में किया जाता है।नाटको ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन और मोमेन्टा फार्मास्युटिकल्स ने 20एमजी/एमएल और 40एमजी/एमएल ग्लैटिरामेर एसीटेट इंजेक्शन से जुड़े दो पुराने पेटेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

कंपनी ने कहा, यह मुकदमा पेन्सिलवेनिया संघीय अदालत में दायर किया गया है। नाटको और उसकी विपणन भागीदार मायलैन का मानना है कि इस मामले में कोई दम नहीं है। जिस उत्पाद के लिये मामला दर्ज किया गया है, वह पांच साल से बाजार में है। दोनों कंपनियां मायलैन और नाटको इस मामले में पुरजोर तरीके से अपना पक्ष रखेंगे।

Advertisement