दुकानों पर सीसीटीवी तुरंत लगवाने के आदेश पर कलेक्टर से मिलने पहुंचे दवा विक्रेता, मांगी 6 माह की मोहलत

श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन द्वारा कैमिस्ट/दवा दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेशों के विरोध में गुरुवार को श्रीगंगानगर जिला कैमिस्ट एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल फिर से जिला कलेक्टर से मिला।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र चुघ ‘राजा’ व सचिव मदन अरोड़ा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया कि जिले में होलसेल व रिटेल दवा विक्रेताओं की करीब 1650 दुकानें हैं। सभी पर सीसीटीवी कैमरों लगाने में काफी समय लगेगा। इसलिए सभी दवा दुकानदारों को सीसीटीवी लगवाने के लिए छह माह की मोहलत दी जाए।
प्रवक्ता इंद्रजीत नागपाल ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में जारी किए गए औषधि लाईसेंस में से काफी तादाद में लाईसेंस NDPS ( नारकोटिक्स घटकयुक्त ) औषधियों के विक्रय की अनुमति नहीं है । वहां पर वैसे भी सी.सी.टी.वी. लगाने की आवश्यकता नहीं है । ऐसे दवा विक्रेताओं को सीसीटीवी कैमरे लगाने की बाध्यता से मुक्त रखने की मांग शिष्टमंडल ने की है। शिष्टमंडल में कोषाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, राकेश कालड़ा व पवन खरबंदा आदि भी शामिल थे।

Advertisement