एक्सीडेंट के दौरान घायल दूधवाले के ढल्लू से मिले 180 प्रतिबंधित इंजेक्शन

इंजेक्शन
इंजेक्शन

जोधपुर। प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी का लोगों नया नया रास्ता खोज निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रातानाडा थानान्तर्गत आठ खंभा चौराहे के पास देखने को मिला। बस और बाइक की टक्कर में घायल हुए दूध वाले के ढल्लू से 180 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुआ है। इस सभी इंजेक्शन को औषधि विभाग ने जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है।

जानकारी अनुसार थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि आठ खंभा चौराहे के पास बस की मामूली टक्कर से बाइक सवार दूध वाला घायल होकर नीचे गिर गया था। उसका दूध का ढल्लू भी नीच गिर गया था। जांच करने पर दूध के दोनों कैन में बिना लेबल के 100 एमएल के 180 इंजेक्शन मिले।

इंजेक्शन के बारे में संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस ने औषधी नियंत्रक विभाग को सूचना दी। विभागीय अधिकारियों की जांच में इंजेक्शन प्रतिबंधित पाए गए। प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस का कहना है कि जब्त इंजेक्शन गाय व भैंस को लगाने वाले हैं। जो दूध अधिक निकालने के लिए लगाए जाते हैं। यह इंजेक्शन प्रतिबंधित हैं।

Advertisement